Tuesday, 19 July 2011

आफिस में फ्लर्ट करने वालों से सावधान

जब कोई कार्यालय सहयोगी आपके साथ फ्लर्ट करता है तो आप इस खुशफहमी में न रहें कि आप ही कार्यालय में सबसे सुंदर महिलाकर्मी हैं. इसके विपरीत ऐसे पुरुष सहकर्मियों से सावधान रहें क्योंकि एक शोध कहता है कि वे अपनी बोरियत भगाने के लिए कार्यालय में फ्लर्ट करते हैं और निजी जीवन में असंतुष्ट रहते हैं.
सूरे विश्वविद्यालय में शोधकर्ताओं ने 21 से 68 साल आयु वर्ग के बीच के दो सौ से अधिक महिला और पुरुषों का सर्वेक्षण किया और उनसे पूछा कि क्या वे कार्यालय में फ्लर्ट करते हैं. शोध में यह चौंकाने वाली बात सामने आयी कि ऐसे पुरुष जीवन, रोजगार में कम संतुष्ट होते हैं.
शोध में भाग लेने वालों में वकील, स्टाक ब्रोकर, चैरिटी कार्यकर्ता तथा नौकरशाह शामिल थे. उनसे उनके व्यक्तित्व , नौकरी तथा कार्यालय में मेहनत से किए जाने वाले काम को लेकर सवाल किए गए.
इस शोध के परिणामों में महिलाओं और पुरुषों के बीच साफ भेद नजर आया. फ्लर्ट करने वाली महिलाएं भी अपनी नौकरी से उतनी ही संतुष्ट थीं जितनी वे महिलाएं जो कार्यालय में पूरी तरह कड़े पेशेवराना संबंध रखती थीं.
लेकिन इसके विपरीत फ्लर्ट करने वाले पुरुष अपने रोजगार, व्यक्तित्व आदि से संतुष्ट नहीं थे. शोधकर्ता चाडी मूसा ने कहा, ‘पिछले शोधों में यह दिखाया गया था कि लोग विभिन्न कारणों से फ्लर्ट करते हैं जिनमें आत्म गौरव को बढ़ाना, मजा करना और रोमांस करना शामिल था.’
उन्होंने कहा, ‘यदि पुरुष अपनी भूमिका से असंतुष्ट महसूस करते हैं तो वे खुद को खुशमिजाज रखने के लिए फ्लर्ट करते हैं और यह एक प्रकार से रिश्तों की नकारात्मक परिभाषा है.’
उन्होंने कहा, ‘फ्लर्ट करने के फायदे हो सकते हैं लेकिन कार्यालय में जरूरत से अधिक फ्लर्ट इस बात का संकेत है कि आप अपनी नौकरी से असंतुष्ट हैं और बोरियत का शिकार हैं.’

1 comment:

  1. ....
    Hot Sex Live Videos Dating Man and Womand, One of the most popular sex video live dating site with thousands of models available to chat with users at all times. As a worldwide cam site, you’ll find models from all corners of the globe. Hot Sex Videos dating Man and Womand.
    ....
    ....
    .>>.... Hot Sex Live Videos Dating Man and Womand

    .>>.... Hot Sex Live Videos Dating Man and Womand
    ....
    ....
    Top Performing Countries:
    United States, United Kingdom, Canada, Australia,
    ....

    ReplyDelete